सूरजपुर : प्रतापपुर में आयुर्वेद विभाग ने किया त्रिकटु चुर्ण का वितरण, सुरक्षा मानकों के साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने दी गई जानकारी
सूरजपुर 19 मई : कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु कलेक्टर श्री दीपक सोनी निर्देषन एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी सरगुजा संभाग के मार्गदर्षन में 18 मई 2020 को प्रतापपुर नगर पंचायत के सामुदायिक भवन के सामने आयुष मंत्रालय के गाइडलाइन के अनुसार रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु रोग प्रतिरोधक काढ़ा बनाने की विधि समझाते हुए योग एवं प्राणायाम करने, मास्क लगाने ,सामाजिक दूरी बनाए रखने एवं स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, नगर पंचायत में काम करने वाले अधिकारी कर्मचारी, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस विभाग के कर्मचारी एवं शिक्षा विभाग के शिक्षकों व अधिकारी-कर्मचारी सफाई कर्मचारी बाजार प्रांगण में उपस्थित सभी लोगों कूल 150 लोगों को परामर्श देकर त्रिकटु चूर्ण के पैकेट का वितरण किया गया और सभी से अपील किया गया की आयुष मंत्रालय के उक्त औषधियों का प्रचार प्रसार अपने सगे संबंधियों अड़ोस पड़ोस के लोगों के साथ करें।

Leave A Comment