सूरजपुर : जनपद पंचायत संसाधन केन्द्र ( बी पी आर सी) हेतु संकाय सदस्य वर्ग -5 संविदा का मैरिट सूची एवं चयन सूची जारी
सूरजपुर 19 मई : जिला पंचायत सीईओ श्री अश्वनी देवांगन से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री पंचायत सशक्तिकरण अभियान ( सीएमपीएसवाई ) योजना अंतर्गत जनपद पंचायत संसाधन केन्द्र ( बीपीआरसी) हेतु संकाय सदस्य वर्ग -5 अ.ज.जा. ( महिला ) प्रवर्ग के रिक्त ( संविदा ) पद के पूर्ति हेतु पात्र अभ्यार्थियों का चयन समिति द्वारा मैरिट सूची एवं चयन सूची जारी किया गया है।
उक्त प्रकाशित सूचना की सूची का अवलोकन जिले के वेबसाइट www.suraipur.gov.in के नोटिस बोर्ड एवं कार्यालय जिला पंचायत सूरजपुर के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
Leave A Comment