ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : गुमशुदा व्यक्ति की जानकारी
सूरजपुर 19 मई : पुलिस अधीक्षक श्री रोजष कुकरेजा से प्राप्त जानकारी अनुसार लापता व्यक्ति श्री अमेरिकन पिता सोभनाथ सिंह उम्र 20 वर्ष ग्राम रामनगर, डबरीपारा, थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर रंग सांवला, उंचाई 5 फिट, चेहरा गोर, बाल काला, बोली हिन्दी, सरगुजिहा, सफेद रंग का सर्ट एवं नीला रंग का लूंगी पहना हुआ हैं जो कि 26 अप्रैल 2020 प्रातः 11 बजे सायकल बनवाने के कार्य से धवरापारा में जा रहा हूॅ कहकर घर से निकला है, जो कि आज दिनांक तक घर वापस नहीं आया है। जो किसी व्यक्ति को पता चलने पर थान विश्रामपुर व दूरभाष नम्बर 9479193914 पर एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष सूरजपुर  में व दूरभाष नम्बर 07775266501 पर एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर में व दूरभाष नम्बर 07775266579 में संपर्क कर सूचित किया जा सकता है।

इसी प्रकार लापता व्यक्ति श्री गिरधारी पिता जुुड़न उम्र 52 वर्ष ग्राम लांजित, खालपारा, थाना ओड़गी जिला सूरजपुर रंग सांवला, उंचाई 6 फिट, चेहरा लंबा, बाल काला, शरीर इकहरा बदन, बोली हिन्दी, सरगुजिहा, सफेद रंग का जर्सी लाईनदार पहना हुआ हैं जो कि 12 अप्रैल 2020 प्रातः 09 बजे लंाजित महाबीर गोड़ के घर जा रहा हूॅ कहकर घर से निकला है, जो कि आज दिनांक तक घर वापस नहीं आया है। जो किसी व्यक्ति को पता चलने पर थान ओड़गी व दूरभाष नम्बर 9479193921 एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष सूरजपुर के दूरभाष नम्बर 07775266501 एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय सूरजपुर में व दूरभाष नम्बर 07775266579 में संपर्क कर सूचित किया जा सकता है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook