लोकसभा चुनाव के लिए हुआ सेक्टर ऑफिसर्स एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर्स का प्रशिक्षण:
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सेक्टर ऑफिसर सजगता से दायित्वों का निर्वहन करें: कलेक्टर श्री शर्मा
बेमेतरा : आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024-/के मद्देनजर आज गुरुवार को सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर का प्रशिक्षण हुआ। जिला पंचायत सभागार में हुए प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सेक्टर अधिकारियों से कहा कि अभी हाल के कुछ माह पहले आप सभी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन सफलतापूर्वक संपादित किए है। इस तरह ही लोकसभा निर्वाचन को भी स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराना है। साथ ही सेक्टर ऑफिसर को सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं, क्रिटिकल मतदान केंद्रों के गठन के पैरामीटर, मतदान प्रक्रिया, ईवीएम और वीवीपैट की समुचित जानकारी सहित निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पूरी जानकारी होनी आवश्यक है।
Leave A Comment