जिले के 05 पीएम श्री विद्यालयों में अंशकालिक योग / खेल शिक्षक/प्रशिक्षक हेतु आवेदन आमंत्रित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
इच्छुक अभ्यर्थी 22 फ़रवरी 2024 सायं 5.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं
बेमेतरा : कार्यालय जिला परियोजना समग्र शिक्षा के अन्तर्गत जिले में संचालित पीएम श्री शास. प्राथमिक शाला उघरा वि.ख. बेमेतरा, पीएम श्री शास.प्राथमिक अभ्यास शाला बेमेतरा वि.ख, बेमेतरा, पीएम श्री शास. प्राथमिक शाला सरदा वि.ख. बेरला, पीएम श्री शास. प्राथमिक शाला अमोरा वि.ख. नवागढ़ एवं पीएम श्री शास. प्राथमिक शाला घोटवानी वि.ख.साजा हेतु कुल 05 पीएम श्री विद्यालयों में 05 पदों पर 31 मार्च 2024 तक के लिए अंशकालिक योग / खेल शिक्षक/प्रशिक्षक की सेवा हेतु भर्ती किया जाना है। संबंधित पद हेतु न्यूनतम शारीरिक शिक्षा डिग्री या शारीरिक शिक्षा संबंधित क्षेत्र में स्नातक डिग्री अनिवार्य है।
उक्त पदों में अस्थायी रूप से भर्ती किये जाने हेतु विज्ञापन जारी किया गया है। उपरोक्त पदों में अस्थायी रूप से भर्ती हेतु विज्ञापन जिला बेमेतरा के शासकीय वेब साईट https:// bemetara.gov.in एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेमेतरा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविन्द कुमार मिश्रा ने जानकारी दी है कि स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन कार्यालय जिला शिक्षा अधिकार बेमेतरा में जमा करने की प्रारम्भ तिथि 13 फ़रवरी 2024 तथा अंतिम तिथि 22 फ़रवरी 2024 सायं 5.00 बजे तक निर्धारित है।
Leave A Comment