ब्रेकिंग न्यूज़

 नगर पंचायत बेरला सीएमओ ने सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्य, घर-घर से कचरा संग्रहण, सोर्स सेग्रीगेशन साफ सफाई का किया निरीक्षण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

बेमेतरा : नगर पंचायत बेरला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति तथा व्यवस्थाओं को जमीनी स्तर पर परखने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे के द्वारा नगर के वॉर्डों का पूरी टीम के साथ रोज प्रातः भ्रमण किया जा रहा है। भ्रमण के दौरान वार्ड के नागरिकों से विकास कार्यों के प्रगति के सबंन्ध में फीडबैक भी लिया जा रहा है। इसी क्रम में आज वार्ड क्रमांक 1, 2, 3, 6, 7, 8, 9 एवं 11 का भ्रमण किया गया। जिसमें सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्य, घर-घर से कचरा संग्रहण, सोर्स सेग्रिगेशन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के घर जाकर उनसे प्रतिक्रिया भी ली।
 
योजना के नोडल अधिकारी श्री मयंक राठौड़ को पूर्ण रूप से निर्मित आवासों के हितग्राहियों को भवन पूर्णतः प्रमाण पत्र जारी करने कहा गया तथा निर्माणाधीन आवासों को जल्द पूर्ण करने निर्देशित भी किया गया। वार्ड क्रमांक 7 के भ्रमण के दौरान उक्त वार्ड में गंदे पानी के निकासी की व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की गई। नागरिकों से पूछताछ के उपरांत घरों से निकलने वाले पानी का तिलक अग्रवाल तथा आसपास के खेतों में जाना पाया गया जिसे तत्काल रोक लगाते हुए उचित व्यवस्था की कार्यवाही हेतु निर्देश दिया गया।
 
नगर के सफाई कार्य में लापरवाही बरतने वाले प्लेसमेंट एजेंसी के श्रमिकों को कार्य से हटाने की कार्यवाही हेतु सम्बंधित एजेंसी को नोटिस जारी करने कहा गया। वार्ड भ्रमण के दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री वनीष दुबे के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रासबिहारी कुर्रे तथा उपअभियंता श्री मयंक राठौड़ उपस्थित हुए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook