महासमुंद जिले के 53 हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत
हासमुंद 20 मई 2020/प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी) मंत्री श्री कवासी लखमा ने जिले के 53 हितग्राहियों के लिए स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत किया है। इनमें महासमुंद विकासखंड से रेल्वे क्राॅसिंग वार्ड 03 निवासी श्री अब्दुल जीशान खान, नयापारा वार्ड 05 निवासी श्रीमती छेदिन बाई यादव, श्री सोनमत बेलदार एवं शशि यादव, नयापारा वार्ड 06 निवासी श्रीमती गौरी पार्वती देवांगन, श्रीमती धनिया, श्रीमती राजकली साहू एवं श्रीमती माया पाण्डे, नयापारा वार्ड 07 निवासी श्रीमती संतोषी साहू, श्रीमती भाना बाई जगत, श्रीमती सविता पटेल एवं श्रीमती अनिता निषाद, नयापारा वार्ड 08 निवासी श्री मुख बधीर, दलदली वार्ड 11 निवासी श्रीमती कुमारी बाई, श्रीमती टीकेश्वरी ताण्डी एवं श्रीमती कुंजबाई विश्वकर्मा, वार्ड नम्बर 13 निवासी श्री सुनील कुमार बैद्य एवं श्रीमती कौशिल्या बाई सोनवानी, वार्ड नम्बर 22 निवासी श्रीमती हेमलता जगत, शिव चैक वार्ड 24 निवासी श्री लोकनाथ सिन्हा, नगर पंचायत तुमगाॅव निवासी श्री भोजराम निर्मलकर, श्री बिसरू पटेल, श्री घनश्याम पटेल, कोपा वार्ड 05 बिरकोनी निवासी श्री दिनेश सोनी, पीढ़ी वार्ड 04 निवासी श्रीमती मथुरा साहू, ग्राम बनसिवनी निवासी श्री नीलम ध्रुव, ग्राम कांपा निवासी श्रीमती अंजोरी युगर, ग्राम अरंड निवासी स्नेहल चंद्राकर शामिल है। इसी तरह खाद्य सुरक्षा पोषण एवं उपभोक्त सहकारी समितियां भी शामिल हैं। इनमें गुरू सेवा के श्री गुरूप्रीत सिंह, जय हनुमंत के श्रीमती ममता सोनी, जय सतनाम के श्री विनोद युगर, जय मां समिति के श्री रमेश ठाकुर, ओम सांई समिति एवं सरायपाली से मां शारदा समिति के श्री तेजराम साहू शामिल हैं। बागबाहरा विकासखंड से बागबाहरा निवासी श्री सुनील नरेड़िया, श्री नरेश निर्मलकर, श्री भारत बघेल, श्री गणेश ध्रुव एवं श्री जितेन्द्र सेन, ग्राम एम के बाहरा निवासी श्री पोखन साहू, ग्राम घोयनाबाहरा निवासी श्री तूफान दीवान, ग्राम सोरम निवासी श्री परमानंद बरिहा, ग्राम सम्हर निवासी श्री जितेन्द्र कुमार जगत, ग्राम हरनादादर निवासी श्री हीरादास टंडन, ग्राम बेतारी निवासी श्रीमती तुलसी प्रधान एवं श्री सनातन भोई, ग्राम छिंदपाली निवासी श्री अधिकारी नायक, ग्राम बोंदानवापाली निवासी श्री नेहरू आचार्य, ग्राम भोथलडीह निवासी श्री विलास बढ़ाई शामिल हैं। इसी तरह सरायपाली विकासखंड से ग्राम मानपाली डीडापारा निवासी श्री प्रकाश साहू एवं वार्ड नम्बर 04 पतेरापाली निवासी श्री भोजराज साहू शामिल हैं। इनमें संबंधित सभी हितग्राहियों को राशि प्राप्त करने के लिए मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं अन्य दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र एवं साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय के पास प्रस्तुत करना होगा। ताकि स्वीकृत राशि का भुगतान आर. टी. जी. एस. के माध्यम से किया जा सकेेें।
Leave A Comment