ब्रेकिंग न्यूज़

 जिले भर में 99.48 प्रतिशत बच्चों को पिलाई गई पल्स पोलियो की दवा
सूरजपुर: कलेक्टर श्री दीपक सोनी के मार्गदर्शन में जिले में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान 2020 का आयोजन 19 जनवरी 2020 से 21 जनवरी 2020 तक किया गया। जिसमें 19 जनवरी 2020 को बूथ स्तर पर तथा 20 जनवरी एवं 21 जनवरी 2020 को घर-घर जाकर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।

जिले में पल्स पोलियो अभियान हेतु लगभग 127122 शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जानी थी जिसमें 19 जनवरी 2020 को बूथ स्तर पर 110633 बच्चों को तथा 20 एवं 21 जनवरी 2020 को घर-घर भ्रमण कर 15832 शून्य से 5 वर्ष तक के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की दवा पिलाई गई। उक्त अभियान का शुभारंभ 19 जनवरी 2020 को जिला चिकित्सालय सूरजपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 आर0 एस0 सिंह, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ0 शशि तिर्की एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ0 अजय मरकाम द्वारा अभिभावकों तथा कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook