लोकसभा सामान्य निर्वाचन के संबंध में कलेक्टर ने ली जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनज़र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन की तैयारी के संबंध में लगे सभी कार्यालय प्रमुखों एवं नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री टेकचंद अग्रवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुड्डू लाल जगत, अपर कलेक्टर डा. अनिल वाजपेयी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह सहित जिले के समस्त जिला अधिकारी और नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कम्युनिकेशन प्लॉन, सीसीटीवी कैमरा, रेण्डमाईजेशन, ईवीएम कमिशनिंग, पोस्टल बैलेट, कर्मिकों की ड्यूटी, अन्य आवश्यक सुविधाएं, वेबकास्टिंग, क्रिटिकल बूथ, वाहन अधिग्रहण, पोलिंग पार्टियों की रवानगी, आदर्श आचार संहिता तथा अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई व अधिकारियों को आवश्यक-दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधीश ने कहा की जिन अधिकारी कर्मचारियों वोटर आईडी नाम जिला मुख्यालय में नहीं जुडा है वे सभी समय सीमा के अंदर नाम स्थानांतरण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की लोकसभा निर्वाचन में जिन जिन कर्मियों की प्रशिक्षण ड्यूटी लगी है वे सभी प्रशिक्षण को गंभीरता से लेवें। उन्होंने कहा की सभी जगह संगवारी मतदान केंद्र बनाना है इसके लिए सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लेवें। इसके अलावा जिले के सम्पूर्ण मतदान केन्द्रों के लगभग दस प्रतिशत केंद्रों कों मॉडल मतदान केंद्र भी बनाना है इसके अंतर्गत महिला पुरुष मतदाताओं के बैठने की उचित व्यवस्था हो, जिसमें सेल्फी जोन बना हो आदि।
उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा की स्कूल के एनसीसी और स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को भी मतदान केन्द्रो में संलग्न कर उनकी सेवा लेने कों कहा। इसके पश्चात् उन्होंने निर्वाचन के मद्देनजर आबकारी विभाग के अधिकारियों को जिले में आ रही शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों से कहा की मंडी परिसर में होने वाले रेन्डेमाईजेशन, कमिशनिंग, सीलिंग आदि के समय बिजली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को समय समय पर बच्चों को नेवता भोज कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने एफएसटी और एसएसटी टीम कों गंभीरता से निर्वाचन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी प्रत्याशी व राजनीतिक दल के संबंध में आदर्श चुनाव आचार संहिता से संबंधित कोई शिकायत है, तो वह सी-विजिल एप पर की जा सकती है। इस ऐप पर शिकायत आने के बाद 100 मिनट के अंदर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाती है। श्री रोहित चंद्रवंशी सी-विजिल एप संबंधी प्रक्रिया की जानकारी दी। वही डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल डाक मतपत्र श्रीमती पोटाई ने डाकमत पत्र के पात्र मतदाताओं और डाक मतपत्र, सुविधा केंद्र और तिथि से अवगत कराया।
Leave A Comment