ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जिले मे पढ़ई तुंहर द्वार के उत्साह जनक परिणाम

बेमेतरा 21 मई : जिले में लाॅकडाउन के दौरान बच्चों के लिए नियमित रूप से सफलतापूर्वक कक्षा संचालन किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा सी.एस.धु्रव के मार्गदर्षन में 4 अपै्रल से चल रहे जिला स्तरीय आनलाइन वर्चुअल क्लास में अभीतक 45 कालखण्ड सम्पन्न किए जा चुके है। कक्षा समयसारणी के अनुसार कक्षा 10वीें की कक्षा प्रतिदिन दोपहर 1.00 बजे 11वीं, 12 वीं की कक्षा दोपहर 2.00 और 3.00 बजे से ली जा रही है। कल शासकीय हायरसेकण्डरी देवरबीजा (बेरला) की शिक्षिका श्रीमती सुदेशा चटर्जी द्वारा रसायन शास्त्र अंतर्गत विलियन पाठ को पीपीटी के माध्यम से रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रस्तुतीकरण के दौरान बच्चों से पश्न भी पूछे गए और बच्चों के कठिनाई का श्ंाका समाधान किया गया। इसीतरह शितलेष कुमार शर्मा, शासकीय हायरसेकण्डरी सम्बलपुर (नवागढ़) ने कक्षा 10 संस्कृत , श्रीमती मनीषा सिंह शासकीय हायरसेकण्डरी हाटरांका (साजा) ने 12वीं गणित समाकलन, श्रीमती स्वाती द्विवेदी शासकीय हायरसेकण्डरी देवरबीजा (बेरला)ने 11वीं भौतिकशास्त्र, श्रीमती राधा वर्मा शासकीय हायरसेकण्डरी कटई (नवागढ़)ने 11वीं कामर्स में ट्रायल बेलेंस और श्रीमती यमुना जांगड़े शासकीय हायरसेकण्डरी खण्डसरा (बेमेतरा) ने 12वीं अर्थशास्त्र की कक्षा का सफलतापूर्वक संचालन किया जिसमें बेमेतरा जिला के अतिरिक्त अन्य जिलों से भी शिक्षक व छात्र शामिल हुए।

कक्षा में एपीसी जिला परियोजना समग्र शिक्षा अभियान कमलनारायण शर्मा , डाइट बेमेतरा हेमंत कुमार भुआल और आनलाइन वर्चुअल क्लास प्रभारी व्याख्याता विकेश कुमार यादव उपस्थित हुए। जिन्होने कक्षा उपरांत समीक्षा कर मार्गदर्शन दिया। जिले में संचालित कक्षाओं का राज्य स्तर पर मानिटरिंग कृष्णकुमार शुक्ला (जिला प्रभारी) एससीईआरटी रायपुर द्वारा नियमित किया जा रहा है। कक्षा को प्रभावशाली बनाने शिक्षक आपस में संवाद कर बेहतर विकल्प के चयन में एकदूसरे की सहायता भी कर रहे है। जिले में आनलाइन कक्षा को आगे ब्लाक स्तर पर करने का भी प्रयास चल रहा है जिससे अधिक से अधिक शिक्षक दक्षता हासिल कर सके। इसके लिए ब्लाक स्तर पर सहा. विकासखण्ड अधिकारी लवकुश साहू (बेरला), जयप्रकाश करमाकर (बेमेतरा), दुर्गाप्रसाद कोइरी (नवागढ़), लीलाधर सिन्हा (साजा) द्वारा सभी संकुल से समन्वित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों का चयन किया जा रहा है। आनलाइन कक्षाओं में बच्चे रूची ले तो रहे हैं पर कहीं नेटवर्क की समस्या तो कभी डाटा समाप्त होजाना या फिर समय पर मोबाइल नहीं मिलने जैसी समस्याओं का भी बच्चे सामना कर रहे है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook