ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : करवां ग्राम में आयुर्वेद विभाग ने किया त्रिकटु चुर्ण का वितरण, बताई रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने आयुर्वेदिक जानकारियाॅ
सूरजपुर 22 मई : छत्तीसगढ़ शासन के आदेश अनुसार आयुष मंत्रालय के दिशा निर्देश एवं सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ आरके द्विवेदी के मार्गदर्षन में सूरजपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम करवां के पंचायत प्रांगण में कोविड-19 प्रिवेंसन एण्ड कंट्रोल के अंतर्गत आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा की विधि बताते हुए त्रिकटु चुर्ण का वितरण किया गया।

इस दौरान डॉ सुधीर कुमार के द्वारा घरेलू आयुर्वेदिक औषधियों के बारे में जानकारी दिया कि किस तरह से हम इनका सेवन कर हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं विभाग द्वारा प्रदत त्रिकटु चूर्ण जिसे भारत सरकार की आयुष मंत्रालय द्वारा एक प्रमाणिक कृत रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु घोषित किया गया है के साथ ही प्रतिदिन योग एवं प्राणायाम करने हेतु प्रेरित किया गया, मास्क लगाने एवं सामाजिक दूरी बनाकर रखने एवं बार-बार हाथ धोने या सेनिटाईजर द्वारा सेनीटाइज करने की लोगों को सलाह दिया गया। लोगों को त्रिकटु चूर्ण का वितरण करने सहित ग्राम में अपने आस पड़ोस में लोगों को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। जनप्रतिनिधियों के घर घर जाकर भी जागरूक किया गया। करवां के आयोजन में लाभान्वित परिवार के सदस्यों की संख्या 72 के हिसाब से दवाई का वितरण किया गया।

इस अवसर पर श्री आलोक कौशिक (आयुर्वेद फार्मासिस्ट), आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन ,उपसरपंच , सरपंच, पंच, जनपद सदस्य ,ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, व ग्राम करवां के ललन सिंह, कृष्णा सिंह, सुर्जन सिंह, श्यामा देवी,मीना कुशवाहा,भगमनिया, सुरजमनी सिंह रामकेली, रजनी,धनेश्वरी, समसाद बेगम,प्रमिला,,अनिता,पार्वती सिंह, उषा राय,विजय,निरूपा सिंह,रामकुमार राजवाड़े शामिल हुये। इसके अतिरिक्त विकासखंड प्रेमनगर के ग्राम पंचायत वृन्दावन में सरपंच श्रीमती रेखा सिंह और उपसरपंच श्री ज्ञान दास की उपस्थिति में त्रिकटु का वितरण किया गया और पाम्पलेट वितरण कर आयुर्वेद से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की जानकारी दी गई।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook