सूरजपुर : नगरीय क्षेत्रों में निरंतर स्वस्च्छता को लेकर मुस्तैद है नगरीय प्रषासन
डोर टू डोर कचरा कलेक्षन के साथ प्रतिदिन फोगिंग कर दवाई का किया जा रहा छिड़काव
सूरजपुर 22 मई : नगरीय निकाय क्षेत्रों में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में जिले के सभी निकायों सूरजपुर, विश्रामपुर, प्रतापपुर, भटगांव, जरही सहित प्रेमनगर के वार्डो में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं सुरक्षा हेतु सेनिटाईजेषन के लिए फोगिंग से दवाई का छीड़काव किया जा रहा है।



कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देष पर लाॅकडाउन के प्रारंभ से ही नगरीय अमला प्रतिदिन नगरीय स्वच्छता के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्षन के साथ चैक-चैराहो, नालियों, वार्डो कीी गलियों के साथ ही सड़कों की सफाई पर विषेष ध्यान दे रही है। जिसकी निगरानी अपर कलेक्टर श्री एस.एन.मोटवानी के द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री सोनी की मंषानुसार एडीएम श्री मोटवानी के निर्देषन में नगरीय क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए समस्त वार्डो के पाईपलाइन को पूर्व में ही सुधार कार्य कर जल शोधन संयंत्र के माध्यम से टंकियों की सफाई से शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की गई है। जिससे अबतक क्षेत्र में पेयजल से संबंधित समस्या नहीं आई है, तथा किसी भी परिस्थिति के लिए प्रषासन ने पूर्व से ही पुख्ता इंतजाम कर रखें है।
कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जिला प्रषासन की टीम द्वारा लगातार सब्जी बाजार, मांस व मछली की दुकानों सहित नगरीय प्रतिष्ठानों की निरंतर निगरानी कर रही है और लोगों को सोषल डिस्टेंसिंग में ही रहकर आवष्यक कार्यो को संपादित करने समझाईष दि जा रही है।
Leave A Comment