जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला स्तर से बीसीजी का टीका लगाने चलेगा अभियान तैयारियां शुरू जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्य सम्पन्न
वर्ष 2025 तक टीबी बीमारी को कम किया जाने का प्लान हैं।
टीबी के विरुद्ध लड़ाई में कारगर साबित होगा।
कलेक्टर ने आवश्यक तैयारी के दिये निर्देश
बेमेतरा : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक नई पहल किया जा रहा हैं।
बीसीजी का टीकाकरण अब बच्चों के साथ -साथ वयस्कों ( 18 वर्ष से ऊपर के वयस्कों) को भी बीसीजी (बेसिलस कैलमेट गुएरिन नामक) का टीकारण लगाया जायेगा।
बीसीजी री वेक्सिनेशन पूर्व प्रशिक्षण राज्य कार्यालय से आए राज्य स्तरीय प्रशिक्षक डॉ रेणुका प्रसन्ना, डॉ अनुप्रिया दुबे एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ शरद कोहाड़े द्वारा जिला कार्यालय प्रशिक्षण हॉल सीएमएचओ कार्यालय में दिया गया ।
*कलेक्टर रणवीर शर्मा ने जिला के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक तैयारी का निर्देश दिए, साथ ही जरूरी कार्य योजना समय पर बनाने बोला गया है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस आर चुरेंद्र एंव जिला स्वास्थ्य अधिकारी सह-जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ.अशोक कुमार बंसोड़, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. शरद कोहाड़े ने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 1 जुलाई से 3 सितंबर तक बीसीजी का री- वैक्सीनेशन का चलेगा अभियान।
जिसके के अंतर्गत निम्न मानदंड 18 या उसके ऊपर व्यक्ति जो निम्न मानदंड को पूरा करते हैं पहले प्राथमिकता के रूप में टीकाकरण किया जाएगा ,ऐसे व्यक्ति जिनको पिछले 5 वर्ष में एक बार भी टीबी हुवा हैं, ऐसे व्यक्ति जिनका टीबी मरीज के साथ पिछले 3 वर्ष में संपर्क हुवा हो,ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है, ऐसे व्यक्ति जो धूम्र पान करते है या पहले कभी करते थे, ऐसे व्यक्ति जो टीबी मरीजों के क्लोज कांटेक्ट में हैं, ऐसे व्यक्ति जिनको मधुमेह है, और ऐसे व्यक्ति जिनका बॉडी मास इंडेक्स 18 किलो ग्राम-प्रति वर्ग मीटर से कम हैं।मानव शरीर का सामान्य 18.5 से 25 तक होता हैं, उपरोक्त मानदंड के व्यक्ति को बीसीजी का री-वेक्सिनेशन किया जाना हैं। लक्ष्य के मुताबिक राज्य को टीबी रोग से मुक्त दिलाने के लिए यह पहल किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी बेरला डॉ.जितेन्द्र कुंजाम, बीएमओ नवागढ़ डॉ.एमएम रजक, जिला डाटा मैनेजर, जिला स्ट्रोर प्रभारी टीकाकरण, ब्लॉक प्रोग्राम मैंनेजर लोकेश साहू,यशवंत चंद्राकर, पंकज कुमार आडिल, चंद्र कुमार देवांगन,ब्लॉक डाटा मैंनेजर विष्णु चंद्राकर, तेज साहू रवि कुमार डाण्डे, ब्लॉक- वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक पूरन दास, प्रमोद साहू,गिरधर देवांगन, दिनेश साहू, यशवंत भारद्वाज, सम्पति बंजारे, सतीश सेन,अनुराधा तिवारी, मितानिन कार्यक्रम के जिला समन्वयक ललिता मेरावी, देवेंद्र नामदेव, भूमिका वर्मा, सुनील पात्रे सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थिति थे
Leave A Comment