समापन के दिन स्काउट गाइड के द्वारा किया गया शरबत का वितरण
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : भारत स्काउट्स एंड गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉक्टर सोमनाथ यादव, राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के निदेशानुसार तथा जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री अरूण कुमार खरे के मार्गदर्शन एवं जिला सचिव श्री सत्यनारायण साहू, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री फनेन्द्र लोधी, विकासखंड सचिव श्री हिरउ राम ध्रुव के नेतृत्व में सेजस बेमेतरा, बालक बेमेतरा, सेजस देवकर, सेजस कठिया, राजीव ओपन रोवर क्रू बेमेतरा, माँ भद्रकाली ओपन रेंजर टीम बेमेतरा के रोवर रेंजर द्वारा 09 अप्रैल से अलग अलग जगहों माँ भद्रकाली मंदिर परिसर, बस स्टेशन, कठिया, देवकर, देवरबीजा में प्याऊ घर खोला गया था। जिसका समापन आज 10 अप्रैल को बस स्टेशन बेमेतरा में किया गया।
जिसमें आने जाने वाले राहगीरों को मिठा शरबत का वितरण किया गया। इस अवसर पर श्री महेश साहू (जिला प्रशिक्षण आयुक्त), श्री उद्धव साहू स्काउट मास्टर,श्री रेवा राम साहू, दुबे मेडिकल स्टोर का विशेष सहयोग रहा। साथ ही रोवर रेंजर को जिला शिक्षा अधिकारी डॉ कमल कपूर बंजारे महोदय के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।
Leave A Comment