ब्रेकिंग न्यूज़

 मतगणना कार्य हेतु नियुक्त गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों का प्रशिक्षण आज
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
बेमेतरा : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 अंतर्गत ज़िले की तीनों विधानसभा क्षेत्र साजा,बेमेतरा और नवागढ़ में  इसी माह 7 मई को हुए मतदान की  मतगणना आगामी 4 जून को होगी। मतगणना कार्य विधानसभा क्षेत्रवार कृषि उपज मंडी बेमेतरा के निर्धारित मतगणना कक्ष में प्रातः 08.00 बजे से किया जायेगा। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने  मतगणना कार्य हेतु नियुक्त गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों की ड्यूटी लगाई है।
 
इन सभी का प्रथम प्रशिक्षण  कल 23 मई  (गुरुवार) को दो पाली में होगा। पहली पाली का प्रशिक्षण 11 बजे पूर्वाह्न  और दूसरी पाली प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से कलेक्ट्रेट के दिशा सभाकक्ष में होगा। पहली पाली में मतगणना दल क्रमांक 01 से 32 तक शामिल होंगे। वही दूसरी पाली में क्रमांक 33 से 64  तक के मतगणना दल  प्रशिक्षण लेंगे। प्रशिक्षण विधानसभा  स्तरीय मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जायेगा। पहले यह प्रशिक्षण 24 मई (शुक्रवार) को होना था। जो अब 23 मई को होगा। द्वितीय प्रशिक्षण 30 मई को इसी समयनुसार होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook