ब्रेकिंग न्यूज़

 जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने मतगणना की  सफलतापूर्वक संपन्न कराने सभी का आभार व्यक्त किया
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने दायित्वों को निभाया और सभी का सक्रिय सहयोग मिला : कलेक्टर 
 
बेमेतरा : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रणबीर शर्मा ने लोकसभा सामान्य  निर्वाचन 2024 - संसदीय क्षेत्र 07- दुर्ग  अन्तर्गत  जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 -साजा, 69- बेमेतरा व 70 - नवागढ़ में मतगणना शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा में तैनात जवानों और मीडिया प्रतिनिधियों से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा जारी आभार संदेश में कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना कार्य में लगे जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मतदान कार्य में भी सराहनीय भूमिका निभाई जो प्रशंसनीय है। भीषण गर्मी और उमस भरा दिन में जो कार्य किया वह कबीले तारीफ़ है। महिला कर्मचारियों ने ज़िम्मेदारी से कार्य का निर्वहन किया। वह बधाई की पात्र है।

कलेक्टर श्री शर्मा ने जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, सभी सहायक निटर्निंग अधिकारियों एवं उनकी टीम, निर्वाचन कार्य से जुड़े सभी नोडल अधिकारी एवं उनकी टीम, पुलिस विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारी, प्रशिक्षण कार्य से जुड़े मास्टर ट्रेनर्स, को भी सफल संचालन की प्रशंसा की। कलेक्टर ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन में मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने दायित्वों को निभाया और सभी का सक्रिय सहयोग मिला। मीडिया से जुड़े साथियों ने निर्वाचन और मतगणना एवं मतदाता जागरूकता संबंधी समाचारों को पर्याप्त महत्व दिया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook