महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया बाल मित्र समूह का गठन
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
बेमेतरा : विगत दिनों ग्राम जेवरी, परियोजना बेमेतरा, जिला बेमेतरा में चाइल्ड हेल्पलाईन 1098 जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा बालमित्र समूह का गठन विभाग प्रमुख श्री चंद्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग बेमेतरा के आदेशानुसार तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्री व्योम श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं परियोजना समन्वयक श्री राजेन्द्र चन्द्रवंशी के नेतृत्व मे में सीएचएल-पर्यवेक्षक करिश्मा परवीन, एवं केस वर्कर इन्द्राणी मरकाम के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य ग्रामीणों को बच्चों के अधिकारों हेतु सक्रिय रहकर देखरेख एवं संरक्षण बाले बच्चों की जानकारी प्रदान करना एवं बाल विवाह, बालश्रम, भिक्षावृत्ति, गुमसुदा, बेघर, बेसहारा, बाल तस्कर, अनाथ आदि समस्याग्रसित बच्चों की उचित देखरेख एवं संरक्षण उत्थान तथा पुनर्वास हेतु चिन्हीत बच्चों की जानकारी विभाग को प्रदान करना है।
जिससे बच्चे को विभागीय योजनाओं से जोडकर लाभान्वित किया जा सके। उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से ग्राम स्तर के पानठेला, किराना दुकान, फैंसी स्टोर्स, कृषि केन्द्र, कपड़ा दुकान, जनरल स्टोर्स, दरजी, किसान, मजदूर, स्व-सहायता समूह की महिलाएँ. ग्राम-सरपंच, पंचायत सचिव, आ.बा. कार्यकर्ता, मितानिन एवं ग्रामीण को जानकारी देखर जाकरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री पंचराम ड़ोंडे, सरपंच प्रतिनिधि-श्रीमती नर्मदा डोंडे सचिव श्री प्रेमदास दोहरे, आ.बा. कार्यकर्ता-श्रीमती अनुसूईया साहू, श्रीमती भगवती साहू, सहायिका श्रीमती मालती गेन्ड्रे उपस्थित थे ।
Leave A Comment