ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने ली प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
बेमेतरा : कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्टरेट के दिशा सभाकक्ष में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत  समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसके अंतर्गत जिले में 32724 स्वीकृत आवास के विरूद्ध 30309 आवास आज दिनांक तक पूर्ण एवं 2415 आवास अपूर्ण की स्थिति में है। चूंकि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) शासन की प्राथमिकता में है तथा आवास पूर्णता में प्रगति लाने हेतु बैठक में ग्राम पंचायत प्रभारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने खराब प्रगति वाले ग्राम पंचायत प्रभारियों को फील्ड विजिट कर फोटोग्राफ के साथ प्रगति के संबंध में 14 जून 2024 को समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने निर्देशित किया। 
 
जवाब संतोषप्रद नहीं होने पर नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री टेकचंद अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता ग्रा.यां.सेवा संभाग बेमेतरा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, विकास विस्तार अधिकारी, विकासखण्ड समन्वयक (प्र.मं.आ.यो.-ग्रा.), सहायक विकास विस्तार अधिकारी, एजीपीओ, जनपद पंचायत सर्व, जिला बेमेतरा, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), एसडीओ (आर.ई.एस.) उप-अभियंता, तकनीकी सहायक आदि उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook