ब्रेकिंग न्यूज़

जिले में 15 जून से 24 जून तक चलेगा सफाई अभियान
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
स्वच्छता अभियान में अपनी सहभागिता देने सीईओ ने की जिले वासियों से अपील
 
बेमेतरा : शासन के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक श्रमदान से 1000 नाली की सफाई, 10000 सामुदायिक सोकपिट की सफाई व 10000 नवीन व्यक्तिगत सोकपिट का निर्माण अभियान 15 जून से 24 जून तक 10 दिवस तक चलाया जायेगा। जिसके तहत कलेक्टर बेमेतरा श्री रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा श्री टेकचंद अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में 15 जून से 24 जून तक सामुहिक श्रमदान से नाली की सफाई, सामुदायिक सोकपिट की सफाई व नवीन व्यक्तिगत सोकपिट का निर्माण अभियान 15 जून से 24 जून तक 10 दिवसीय विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने इस अभियान में जिलेवासियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने व श्रमदान कर अपने गांव मुहल्लों, नालियों, सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थानों की सफाई करने की अपिल किए है। 

उन्होने जिलेवासियों से अपिल करते हुए बताये कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत तरल अपशिष्ट प्रबंधन अत्यंत महत्वपूर्ण घटक है। ग्रामीण क्षेत्र में व्यक्तिगत सोकपिट निर्माण के माध्यम से तरल अपशिष्ट का घरेलू स्तर पर ही उचित प्रबंधन किया जा सकता है। सोकपिट एक अत्यंत प्रभावी व सरल तकनीक है। इसका निर्माण भी अत्यंत सरल है। सीईओ जिला पंचायत ने आज एक आदेश जारी कर संबंधित अमलों को इस अभियान को सफलता पूर्वक संचालन करने हेतु निर्देशित किए हैं। इस अभियान के दौरान ग्रामीणों को सोकपिट के महत्व से अवगत कराया जायेगा व अपशिष्ट जल के उचित निपटान हेतु प्रेरित किया जायेगा। मानसून के पूर्व पूरे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक श्रमदान से नाली की सफाई, सामुदायिक सोकपिट की सफाई व नवीन व्यक्तिगत सोकपिट का निर्माण किया जायेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook