बलरामपुर : जिले में अब तक पाए गए कोरोना के 07 मरीज
जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम हुई मुस्तैद, ईलाकों को किया गया सील
संक्रमित मरीजों का ईलाज जारी, हालत स्थिर
बलरामपुर 25 मई : सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी कोरोना के नए मामले मिले हैं। जिले में अब तक कोरोना से प्रभावित मरीजों की संख्या 07 है। जिनमें से कुल 06 संक्रमितों को अम्बिकापुर एवं 01 संक्रमित व्यक्ति को ईलाज हेतु एम्स रायपुर भेजा गया है तथा समस्त मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है। कुल 07 संक्रमित व्यक्तियों में से विकासखंड बलरामपुर, वाड्रफनगर एवं रामचंद्रपुर के 02-02 मरीज तथा राजपुर से 01 मरीज शामिल हैं। सभी संक्रमित व्यक्तियों ने अन्य प्रदेशों या जिलों की यात्रा की थी तथा एहतियात के तौर पर इन्हें क्वाॅरेंटाईन सेंटर और होम आइसोलेशन में रखा गया था। जिन क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है, उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया है। सभी संक्रमितों के संपर्क में आये लोगों की जानकारी एकत्र कर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है तथा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें क्वारेंटिन किया गया है। सील किये गए क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के अतिरिक्त अन्य वाहनों की आवाजाही पर रोक होगी। इसी क्रम में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा रामानुजगंज में सील किये गये इलाकों का दौरा कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। उन्होंने घोषित कंटेनमेंट क्षेत्रों में शासन के कोविड से बचाव नियंत्रण के गाईडलाईन के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया कि सभी संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए विशेष कोविड अस्पतालों में भेज दिया गया है। कंटेनमेंट जोन में कोविड-19 के लिए बनाए गए नियमों के अनुसार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है जो व्यक्ति जिले से बाहर प्रवास पर गए थे, वे सभी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों का पूर्णतः पालन करें। जिन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है वे किसी भी रूप में अन्य व्यक्तियों के संपर्क में न आएं तथा अपने घरों से बाहर न निकलें। कलेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम लगातार क्षेत्रों का दौरा कर जांच तथा अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया है कि यदि कोई व्यक्ति अन्य राज्यों या जिलों से आया है तो उसकी जानकारी तत्काल प्रशासन को दें। इस संकट की परिस्थिति में नागरिक अपने दायित्वों का पालन करते हुए शासन का पूर्ण सहयोग करें।
इन इलाकों को किया गया सील
विकासखंड बलरामपुर के ग्राम पंचायत जाबर के आश्रित ग्राम मंगरहरा में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर 100 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। बलरामपुर के ही ग्राम पंचायत कृष्णानगर में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये जाने के कारण कृष्णानगर के 600 मीटर की परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसी प्रकार विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत परसडीहा क्षेत्र में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये जाने पर परसडीहा के 100 मीटर परिधि क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। नगर पंचायत रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 02 के व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर 400 मीटर क्षेत्र तथा रामानुजगंज के ही आमंत्रण धर्मशाला क्वाॅरेंटाइन सेंटर के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर उक्त क्षेत्र की 200 मीटर परिधि को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। राजपुर के आश्रम कैंपस बांटीडांड़ क्वाॅरेंटाईन सेंटर के 100 मीटर परिधि क्षेत्र को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है।
कंटेनमेंट जोन घोषित किये गए क्षेत्र में आम नागरिकों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। घोषित कंटेनमेंट क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक हेतु संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा उनके निर्देशन में तहसीलदारों को भी नियुक्त किया गया है।
Leave A Comment