बलरामपुर : झीरम घाटी के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
बलरामपुर 25 मई : संयुक्त जिला कार्यालय भवन बलरामपुर में झीरम श्रद्धांजलि दिवस के अवसर पर झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार एवं विगत वर्षाें में नक्सल हिंसा में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा और अधिकारियों/कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मौन धारण के उपरांत कलेक्टर ने अधिकारियों/कर्मचारियों को हिंसा का विरोध करने तथा छत्तीसगढ़ राज्य को शांति का टापू बनाने हेतु संकल्पित होने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुजूर, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैकरा तथा अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave A Comment