आज मनाया जायेगा विश्व सिकल सेल दिवस
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
सभी स्वास्थ्य केंद्रों में होगी सिकलसेल की जाँच
बेमेतरा : विश्व सिकल सेल दिवस 19 जून को जिला बेमेतरा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजन किया जा रहा है । जिसमे सभी स्वास्थ्य केंद्रों जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उप स्वास्थ्य केंद्र में सिकल सेल की जांच किया जाएगा। सिकल सेल धनात्मक पाएं जाने पर उनका उपचार किया जावेगा। जिला कलेक्टर बेमेतरा श्री रणबीर शर्मा के द्वारा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में व्यापक रूप से 40 वर्ष तक के सभी जनों का सिकल सेल स्क्रीनिंग कर उनका उपचार करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस आर चुरेंद्र द्वारा बताया गया कि सिकल सेल एक अनुवांशिक बीमारी है, अतः माता पिता से बच्चो में भी यह बीमारी हो सकती है , इसलिए विवाह पूर्व सिकल सेल कुंडली मिलान करना आवश्यक है।
सिकलसेल एक आनुवांशिक रोग है| इसमें गोलाकार लाल रक्त कोशिका (हीमोग्लोबिन) हंसिये के आकृति रूप में परिवर्तित होकर नुकीले और कड़े हो जाते हैं ,जिसके कारण शरीर की सभी कोशिकाओं तक पर्याप्त मात्रा मे ऑक्सीजन पंहुचने का काम बाधित होता है| ये रक्त कण शरीर की छोटी रक्त वाहिनी (शिराओं) में फसकर लिवर, तिल्ली, किडनी, मस्तिष्क आदि अंगों के रक्त प्रवाह को बाधित कर देते हैं | इसलिए समय पर इसका ईलाज बहुत जरूरी है ।
सिकल सेल की जांच कराने पर हमे पता चलता है की हमारे शरीर में सिकल सेल की जीन मौजूद है या नही इसलिए अत्यंत आवश्यक है कि विवाह के पूर्व सभी जन अपना सिकल सेल जांच अवश्य रूप से करा लें। ज़िले में 40 वर्ष तक के कुल 408779 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी है | ज़िले में कुल 573 सिकल सेल मरीज है एवं 16339 वाहक हैं।
Leave A Comment