महासमुंद : झीरम घाटी की नक्सली हिंसा के शिकार हुए लोगों को स्वास्थ्य अमले ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री के आव्हान पर, झीरम घाटी की नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों का स्मरण करते हुए स्वास्थ्य महकमे ने सोमवार की सुबह जिला चिकित्सालय परिसर में मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
महासमुंद 25 मई : हाल ही में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल से प्राप्त निर्देशानुसार 25 मई 2013 को झीरम घाटी क्षेत्र में नक्सल हिंसा के शिकार हुए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं, सुरक्षा बल के जवानों और विगत वर्षो में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में प्रतिवर्ष 25 मई के दिन झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाए जाने का आव्हान किया गया। इस तारतम्य में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला स्वास्थ्य समिति एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी-कर्मचारियों सहित चिकित्सकीय परिवार सोमवार 25 मई 2020 की सुबह ग्यारह बजे जिला चिकित्सालय पहुंचा और अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ एसपी वारे की अगुआई में सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मौन धारण कर शोक प्रकट किया। साथ ही सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ आरके परदल ने नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी जनप्रतिनिधियों और सुरक्षाकर्मियों के राष्ट्रव्यापी एवं प्रदेश स्तरीय योगदान के महत्वपूर्ण बिंदुओं को दोहराते हुए कहा कि हम उनका ऋण नहीं चुका सकते, किंतु प्रदेश के आगामी स्वर्णिम भविष्य की कामना लिए हम उनके श्रेयकर आदर्शाें पर अमल करने का प्रण लेते हैं।
इस दौरान सीएमएचओ डाॅ वारे एवं सिविल सर्जन डाॅ परदल सहित कोरोना वायरस नियंत्रण एवं रोकथाम दल के नोडल अफसर एवं वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ आई नागेश्वर राव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री संदीप ताम्रकार एवं चिकित्सगण, स्टाफ नर्स और जिला चिकित्सालय के सुरक्षाकर्मी उपस्थित रहे।
Leave A Comment