बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओ की थीम पर हुआ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
सूरजपुर : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्दरई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 24 जनवरी 2020 राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओ की थीम पर बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मैराथन दौड़ से किया गया। जिसमें कुमारी खुशबू श्याम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में कुमारी किरण साहू, पैदल चाल में प्रथम कुमारी पूनम सिरदार, जलेबी दौड़ में भी पूनम सिरदार कुर्सी दौड़ तुलेश्वरी, बोरा दौड़ रुबानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पिट्ठूल, कबड्डी, खो-खो, प्रश्नोत्तरी आदि प्रतियोगिताओं सहित जागरूकता रैली आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज हमारी बेटियाँ जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बाल विवाह एवं अन्य सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए बालिकाओं का आह्वान किया। कार्यक्रम में शिक्षक गुलाब यादव, अरुण व्दिवेदी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी उर्मिला सिंह रासेयो स्वयं सेवक रोहित, विवेक, लल्लू राज, मुन्नी, खुश्बू, संजना, सोनकुमारी, सोनमेत आदि उपस्थित रहे।
Leave A Comment