ब्रेकिंग न्यूज़

 प्राकृतिक आपदा पीड़ित 03 हितग्राही को 12 लाख रूपये की राशि स्वीकृत
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देशन में अपर कलेक्टर श्री के0पी0 साय से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राकृतिक आपदा पीड़ित के 03 हितग्राही जो विकासखण्ड भैयाथान ग्राम कटिंदा से मृतक नोहर सिंह आत्मज देवचंद जाति कंवर की मृत्यु 12 अगस्त 2019 को आकाषीय बिजली के गाज गिरने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसकी पत्नि उमावती को, विकासखण्ड रामानुजनगर ग्राम कोट से मृतका पीयनसू आत्मज सोमार साय जाति उरांव की मृत्यु 14 अप्रैल 2018 को कुआं के पानी में डूबने से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारिस उसके पिता सोमार साय को, विकासखण्ड प्रतापपुर ग्राम जरही से मृतिका ज्योति रानी पटेल आत्मज देवेन्द्र प्रसाद पटेल जाति कुर्मी की मृत्यु 23 दिसम्बर 2013 को गैस के आग से मृत्यु होने के कारण विपत्तिग्रस्त व्यक्ति मृतक के निकटतम वारीस उसकी पति देवेन्द्र प्रसाद पटेल को चार-चार लाख रूपये आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया गया है। यह राशि आबंटन की प्रत्याशा में मांग संख्या 58 शीर्ष 2245 प्राकृतिक आपदा राहत के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में आबंटन की प्रत्याशा में विकलनीय होगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook