ब्रेकिंग न्यूज़

 तिरंगे की शान में उमड़ा जनसैलाब: बेमेतरा में तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन’

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


पूरे उत्साह के साथ जनप्रतिनिधि सहित बच्चों और गणमान्य नागरिकों सेल्फ़ी पॉइंट पर सेल्फी ली

’बेमेतरा : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज मंगलवार सुबह 7 बजे बेमेतरा में जिला स्तरीय तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा जय स्तंभ चौक से प्रारंभ होकर शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजारों से गुजरते हुए पुनः जय स्तंभ चौक पर समाप्त हुई। इस भव्य तिरंगा यात्रा में बेमेतरा विधायक श्री दीपेश साहू, कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू सहित बड़ी संख्या में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारी, स्थानीय निवासी और गणमान्य नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
 
Open photo
 
जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों के बैंड की धुन पर तक़रीबन 2000 से स्कूली बच्चों सहित अधिकारी-कर्मचारियों,जनप्रतिनिधियों ने तिरंगा लहराते हुए इस यात्रा में सभी ने देशभक्ति का प्रदर्शन किया।’ विधायक सहित ज़िला अधिकारियों और बच्चों गणमान्य नागरिकों ने सेल्फ़ी पॉइंट पर सेल्फी ली और  कैनवास पर जय हिन्द और तिरंगा के सम्मान में शब्द लिखें।
 
Open photo
 
विधायक श्री दीपेश साहू ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 09 से 15 अगस्त, 2024 तक ’हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों को अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करें, जिससे देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रोत्साहन मिले और राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान बढ़े। विधायक श्री दीपेश साहू ने सभी को तिरंगे के सम्मान और हर घर तिरंगा फहराने के साथ-साथ नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
 
Open photo
 
’कलेक्टर श्री शर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री साहू ने भी इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कहा कि जिले में हर घर तिरंगा अभियान पूरी गरिमा के साथ झंडा संहिता का पालन करते हुए मनाया  जा रहा है। उन्होंने ज़िले वासियों से घर -घर पर पूरे सम्मान और नियम के साथ  भारतीय झंडा फहराने की अपील की है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री विजय सिन्हा और राजेंद्र तिवारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और सभी को बधाई दी।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook