ब्रेकिंग न्यूज़

 स्वतंत्रता दिवस से पहले बेसिक स्कूल मैदान में की गई फुल ड्रेस रिहर्सल

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा


बेमेतरा : स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के लिए आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा और पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने परेड की फूलड्रेस रिहर्सल की। मुख्य  अतिथि  डमी के तौर पर भूमिका मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री टेकचन्द्र अग्रवाल ने  निभायी। उन्हें पुलिस एवं नगर सैनिक की टुकड़ियों, स्काउट-गाइड, एन.सी.सी. परेड की सलामी दी। रिहर्सल बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित की गई।’
 
Open photo
 
इस बार ज़िला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में स्कूली बच्चों के देशभक्ति/ संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर विभागों को दिए जाने वाले पुरस्कार एवं पदकों का भी वितरण किया जाएगा। 15 अगस्त के अवसर पर रात्रि में सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों/राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी।
 
Open photo
 
इस अवसर पर अपर कलेक्टर अनिल बाजपेयी, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता गर्ग, एसडीएम श्री घनश्याम तंवर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी स्कूल,कॉलेज के छात्र-छात्राएं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बेमेतरा बेसिक स्कूल मैदान में रिहर्सल सुबह 9.00 बजे शुरू हुई। आज फुल ड्रेस रिहर्सल में वही इंतजाम रहे जो 15 अगस्त को रहेंगे। यानी 15 अगस्त वाले दिन समारोह में भी करीब-करीब यही अरेंजमेंट रहेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook