ब्रेकिंग न्यूज़

 गणतंत्र दिवस समारोह का हुआ अंतिम रिहर्सल कलेक्टर, एस0पी0 ने परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया अवलोकन
सूरजपुर : कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा के द्वारा जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीश राठौर की उपस्थिति में आज गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 के मुख्य समारोह स्थल स्टेडियम ग्राउण्ड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल का अवलोकन किया गया।

कलेक्टर ने इस दौरान आकर्षक मार्च पास्ट, हर्ष फायर, सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का अवलोकन किया तथा सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जिला मुख्यालय सूरजपुर मे गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2020 का मुख्य समारोह बालक हायर सेकेण्डरी स्टेडियम ग्राउण्ड सूरजपुर में मनाया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह केे अनूकुल हो इसके लिए आवश्यक तैयारियां, ग्राउण्ड की साफ-सफाई रंग-रोगन, मंच की व्यवस्था, स्टेडियम में परेड मार्च के लिए लाइन अप, परेड रिहर्सल, आकर्षक मार्च पास्ट, सामूहिक योग प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के लिए फाइनल रिहर्सल किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अश्वनी देवांगन मुख्य समारोह स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो, इसके लिए अंतिम रिहर्सल का अवलोकन कर जो कमियां नजर आई उन कमियों को दूर करने संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 को परेड में जिला पुलिस बल, शस्त्रबल, नगर सेना, एनसीसी, स्काउट गाईड, स्टूडेंट पुलिस कैडेट के छात्र छात्राओं सहित कुल 12 प्लाटून शामिल है जिनके द्वारा आकर्षक परेड का प्रदर्षन किया गया। राष्ट्रगान की मधुर धुन के साथ ही जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई की बैंड पार्टी ने परेड रिहर्सल किया।

बता दें कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु करीब 150 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जायेगी। तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मंच की सुरक्षा व्यवस्था संबंधी गतिविधियों के बारे में, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आमजनों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। परेड के कमाण्डर रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे एवं टूआईसी एसआई विनित पाण्डेय होंगे। पुलिस अधीक्षक ने परेड में सम्मिलित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को परेड़ के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ताकि परेड आकर्षक एवं उत्तम हो।
इस दौरान अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी, एसडीएम शिव कुमार बनर्जी, सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, ई0ई0 कार्यपालन अभियंता श्री एस0के0 विश्वकर्मा, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी ओड़गी मंजूलता बाज, एसडीओपी प्रतापपुर राकेश पाटनवार, डीएसपी अजाक बालसाय केरकेट्टा, प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण, काफी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मण्डल संयोजक श्री अशोक उपाध्याय द्वारा किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook