महासमुंद : गौठान ग्रामों एवं अन्य ग्रामों में बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण
महासमुंद 29 मई : पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत बीते 18, 21 एवं 26 मई 2020 को 06 गौठान ग्रामों के साथ ही 15 अन्य ग्रामों के विभिन्न वर्गों के 115 हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई का वितरण किया गया। विकासखण्ड महासमुंद में 76 हितग्राहियों को कुक्कुट वितरण किया गया। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग से ग्राम जोबा, गढ़सिवनी एवं खड़सा में 01-01, अछोला में 02, खैरझिटी में 07, पीढ़ी में 04 गौठान ग्राम अमलोर में 03, गौठान ग्राम पासिद में 01 इकाई वितरित किया गया। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति वर्ग से कुकराडीह 11, खैरझिटी 01, परसाडीह 04, गौठान ग्राम बांसकुढ़ा में 05, गौठान ग्राम पासिद में 06, लहंगर में 11, खड़सा में 03 हितग्राहियों को कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। अनुसूचित जाति वर्ग से ग्राम खैरझिटी में 10, गौठान ग्राम सिरपुर में 04, गौठान ग्राम पासिद में 01 इकाई वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विकासखण्ड बागबाहरा में 39, कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। जिसमें अन्य पिछड़ा वर्ग से गौठान ग्राम तुसदा में 06, कुर्रूभाठा में 03, ढोड़ 02, डुमरपाली 03, खम्हरिया 01, गौठान ग्राम तमोरा में 03, गौठान ग्राम खुटेरी में 02 कुक्कुट इकाई वितरित किया गया। अनुसूचित जनजाति वर्ग से ग्राम खम्हरिया में 05, गौठान ग्राम तमोरा में 03 व गौठान ग्राम खुटेरी में 01 कुक्कुट इकाई वितरित किया गया। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग से ग्राम खम्हरिया में 05, गौठान ग्राम खुटेरी में 03 व ग्राम फुलझर में 02 कुक्कुट इकाई वितरित किया गया। ज्ञात हो कि प्रति इकाई बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय रंगीन चूजा एवं 15 किलोग्राम कुक्कुट आहार वितरित किया जाता है। प्रति इकाई 3 हजार रूपये लागत आती है। इसमें अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 90 प्रतिशत, सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 75 प्रतिशत शासकीय अनुदान रहता है। इस प्रकार अनुसूचित जन जाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को प्रति इकाई मात्र तीन सौ रूपये एवं सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 07 सौ पचास रूपए अंशदान जमा करना पड़ता है।
Leave A Comment