ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर :  नवपदस्थ कलेक्टर ने किया अन्तर्राज्यीय चेकपोस्टों एवं क्वारंटाइन सेंटरों का निरीक्षण क्वारंटाइन सेंटरों में श्रमिकों का जाना हालचाल

बलरामपुर 29 मई : कोविड-19 से बचाव तथा नियंत्रण हेतु जिला प्रशासन की पूरी टीम निरंतर कार्य कर रही है। नवपदस्थ कलेक्टर श्री श्यामलाल धावड़े ने कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरिष एस0, पुलिस अधीक्षक श्री टी.आर.कोशिमा के साथ वाड्रफनगर स्थित विशेष कोविड अस्पताल, विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों तथा अन्तर्राज्यीय चेकपोस्टों का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे लोगों से बात कर उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली तथा अंतरराज्यीय चेकपोस्टों पर वाहनों की जांच एवं नियमानुसार आवाजाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री श्यामलाल धावड़े ने कोविड 19 के प्रभाव तथा इसकी गंभीरता को देखते हुए सर्वप्रथम कोविड अस्पताल तथा क्वारंटाइन सेंटरों का दौरा किया। वाड्रफनगर स्थित 100 बिस्तरीय विशेष कोविड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाओं की 24 घंटे उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड 19 से संबंधित किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशिक्षित चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ तथा उनके लिए पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में स्वास्थ्य कर्मी हमारे प्रथम पंक्ति के योद्धा हैं, उनकी सभी आवश्यकता की पूर्ति करना हमारी जिम्मेदारी है। इस दौरान उन्होंने रामानुजगंज तथा बगरा स्थित क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया। 

क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे प्रवासी श्रमिक भाइयों से बात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने श्रमिकों से राशन, खाने की व्यवस्था तथा मिल रहे अन्य सुविधाओं के बारे में जाना तथा उपस्थित अधिकारियों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रवासी श्रमिक हमारे अपने लोग हैं, इनसे स्नेहपूर्ण व्यवहार करना है। क्वारंटाइन सेंटरों में संधारित किये जा रहे पंजीयन का अवलोकन कर श्रमिकों की विस्तृत जानकारी इन्द्राज करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में कलेक्टर श्री धावड़े ने जिले से लगने वाले सीमावर्ती अन्तर्राज्यीय चेकपोस्टों का निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम झारखण्ड से लगने वाले कन्हर चेकपोस्ट का निरीक्षण पश्चात्, उत्तरप्रदेश से लगने वाले धनवार तथा मध्यप्रदेश से लगने वाले तुंगवां चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया। चेकपोस्टों में आने-जाने वाले वाहनों की जांच, वाहनों की नियमानुसार आवाजाही, स्वास्थ्य परीक्षण, पेयजल की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्हांेने चेकपोस्टों पर तैनात स्वास्थ्य एवं सुरक्षाकर्मियों का उत्साहवर्धन किया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook