मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य टीम को क्षेत्र का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
जिला अस्पताल के टीम ने मनोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण
औषधि भंडार कक्ष में मरीजों के लिए उपलब्ध थी दवाईयॉ
विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा महिला की जुड़वा नवजात शिशु स्वस्थ्य पाए गए
जशपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव ने स्वास्थ्य विभाग की डाक्टरों की टीम को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जशपुर और जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोरा का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान औषधि भंडार कक्ष का विशेष जांच किया गया।
जिसमें सभी प्रकार की दवाइयां पर्याप्त मात्रा एवं व्यवस्थित तरीके से दवाई रखा पाया गया है। टीम ने महिला वार्ड और पुरुष वार्ड का निरीक्षण किया गया। वार्ड साफ सुथरा पाया गया। लेबर रूम का निरक्षण के दौरान दो प्रसूता महिला पाए गए। जिसमें से एक विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा महिला थी। जिन्हें जुड़वा बच्चे हुए हैं। दोनो बच्चे स्वस्थ पाए गए। निर्माणाधीन ओपीडी कॉम्प्लेक्स का निरक्षण किया गया कार्य प्रगति पर पाया गया।
Leave A Comment