ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : आधार पंजीकरण केन्द्रों का संचालन प्रारंभ

बलरामपुर 30 मई : भारतीय विषिष्ट पहचान प्राधिकारण के परिपत्र के अनुपालन में कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ ने बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अन्तर्गत् संचालित आधार सेवा केन्द्र एवं स्थाई आधार पंजीकरण केन्द्रों का पुनः संचालन हेतु निर्देषित किया है। सेवा केन्द्रों के संचालन में कोविड-19 नियमावली के सुरक्षा उपायों को दृष्टिगत् रखते हुए किया जाए। जिसमें सर्व आधार केन्द्र अपने मषीनों को सेनेटाईज, स्टाॅफ एवं आवेदक की दूरी एक मीटर, हर पंजीयन/अपडेट के उपरांत बायोमैट्रिक उपकरणों को सेनेटाईज तथा धारा 144 के अनुरूप 4 से अधिक व्यक्ति केन्द्र में जमा न होवें, ऐसी व्यवस्था सुनिष्चित कर आधार पंजीकरण केन्द्रों का संचालन किया जाए। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook