ब्रेकिंग न्यूज़

पंडो जनजाति के मूलभूत सुविधाएं व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए विशेष शिविर का किया जा रहा है आयोजन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : जिला प्रशासन द्वारा पंडो जनजाति के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने व शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए जिले के विभिन्न ग्राम पंचायत भवनों में निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप 18 दिसम्बर 2024 तक युद्धस्तर पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो परिवारों को उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित होने की स्थिति हेतु सभी पढ़ी जनजाति निवासरत ग्रामों का संर्वे कराया गया है।
 
सर्वे अनुसार परिवार व सदस्य-वार जानकारी संबन्धित विभागों की आवश्यक कार्यवाही हेतु उपलब्ध कराया गया है। विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो परिवारों को मूलभूत गोजनाओं से शत-प्रतिशत संतृप्ति किए जाने के उद्देश्य सेे संपूर्णता अभियान अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन कर लाभान्वित करने हेतु रोस्टर अनुसार शिविर स्थल एवं तिथि निर्धारण कर किया जाता है। सर्व संबन्धित विभाग के जिला अधिकारी अपने जिम्मेदार मैदानी अगले की उपस्थिति निर्धारित तिमियों में सुनिश्चित करते हुए सर्वे की व्यक्तिधार अद्यतन जानकारी परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सूरजपुर को उपलब्ध कराएंगे।
 
विशेष शिविर के आयोजन हेतु संबन्धित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नोडल अधिकारी एवं मण्डल संयोजक आदिवासी विकास सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गये हैं। नोडल अधिकारी रोस्टर अनुसार ग्रामों में विशेष शिविर का आयोजन पश्चात प्रतिवेदन निर्धारित प्रारूप में परियोजना प्रशासक एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना सूरजपुर को उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook