ब्रेकिंग न्यूज़

हमर सुघ्घर गांव’:- स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ गांव

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : जिला स्तरीय आदिवासी समाज कर्मा महोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने ’हमर सुघ्घर गांव’ का शुभारंभ किया। सूरजपुर जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ गांव बनाने के उद्देश्य से  ’हमर सुघ्घर गांव’ अभियान का पहल किया गया है । इसमें जिले के ग्राम पंचायतों को स्वच्छ, सुंदर एवं बीमारियों से मुक्त बनाने के लिए जिला प्रशासन हमर सुघ्घर गांव अभियान की शुरुआत कर रहा है। इस अभियान के अंतर्गत गांवों में कचरा संग्रहण एवं पृथक्करण का  बेहतर क्रियान्वयन एवं प्रबंधन को सुनिश्चित किया जा रहा है।
 
साथ ही तरल अपशिष्ट का सुरक्षित निपटान और ग्रामीणों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रसार एवं  स्वस्थ  आदतें विकसित की जा रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छ गांव की कल्पना को साकार करते हुए आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायतों की स्वच्छता का मूल्यांकन किया जाएगा एवं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook