ब्रेकिंग न्यूज़

सभी अधिकारी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाएंः- कलेक्टर श्री एस जयवर्धन

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
 
सूरजपुर : कलेक्टर श्री एस. जयवर्धन द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर द्वय श्रीमती शिवानी जायसवाल और श्रीमती चांदनी कंवर, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कामकाजों की समीक्षा करते हुए राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए आमजनों के राजस्व सहित अन्य समस्याओं एवं विभिन्न प्रकरणों का त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित करने के लिए कहा।
 
कलेक्टर ने बैठक में भूमि अधिग्रहण, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, बंदोबस्त, खसरा एवं नक्शा त्रुटि सुधार, अविवादित, विवादित नामांतरण, बंटवारा, भूमि आबंटन, जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पटवारी की उपलब्धता और अभिलेख दुरुस्तीकरण, भू-राजस्व वसूली, भू-अर्जन प्रकरणों का मुआवजा भुगतान की स्थिति आदि की विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने बैठक में लंबित सभी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रगति लाते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए कहा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook