ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन का लिया जायजा

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

सूरजपुर : आज समय सीमा की बैठक कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में रखी गई थी। जिसमें कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, अपर कलेक्टर श्रीमती नयनतारा सिंह तोमर, संयुक्त कलेक्टर श्री नरेंद्र पैकरा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी जायसवाल, सर्व एसडीएम सहित अन्य संबंधित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर श्री जयवर्धन ने जिले धान उपार्जन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बारदाने की उपलब्धता, भंडारण एवं धान खरीदी समितियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने पी डब्लू डी अंतर्गत जिले में किए जा रहे सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्यों की जानकारी ली गई । उन्होंने सभी निर्माण एवं मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्ण रूप में करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जलजीवन मिशन की अंतर्गत जिले में  पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
 
इसके अलावा उन्होंने सभी सीएमओ, एल डी एम सूरजपुर एवं संबंधित अधिकारियों को पीएम स्वनिधि और पीएम विश्वकर्मा योजना को बेहतर रूप में लागू करने के निर्देश दिए ताकि हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके। इसके अलावा उन्होंने सड़कों को मवेशियों से मुक्त करने के लिए सभी आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा उन्होंने जनकल्याण के लिए विभिन्न विभागों के अंतर्गत क्रियान्वित किए जा रहे योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने छठ पर्व एवं राज्योत्सव के लिए किए जा रहे आवश्यक तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।    

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook