धान खरीदी के लिए जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
महासमुंद : खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का उपार्जन अवधि तक के लिए विपणन संघ कार्यालय, महासमुंद में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिसमें कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जारी आदेश के तहत प्रातः 08 बजे से रात्रि 10 बजे तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रथम पाली में प्रातः 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक श्री शाहिद कुरैशी जिला विपणन कार्यालय (99268-48041) एवं श्री पवन धृतलहरे जिला विपणन (77240-09294) की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री मिथुन कुमार जगत जिला विपणन कार्यालय (62610-73966) एवं श्री मनोज कुमार गोस्वामी जिला विपणन (97549-63601) की ड्यूटी लगाई गई है।
जिला विपणन अधिकारी, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ, महासमुंद इस नियंत्रण कक्ष के प्रभारी होंगे। नियंत्रण कक्ष में धान उपार्जन से संबंधित जिले की समस्त अद्यतन जानकारी उपलब्ध रखी जावे। नियंत्रण कक्ष में पदस्थ कर्मचारी धान उपार्जन से संबंधित लिखित अथवा दूरभाष से प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं की पंजी संधारित करेंगे तथा प्राप्त शिकायतों, समस्याओं को तत्काल संबंधित विभाग/अधिकारी को प्रेषित कर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। जिला विपणन अधिकारी दैनिक प्राप्त शिकायतों एवं निराकृत शिकायतों का विवरण पत्रक प्रतिदिन खाद्य शाखा को प्रेषित करेंगें।
Leave A Comment