सूरजपुर की शा. उचित मूल्य दुकान ग्राम बीरपुर, अनुजनगर, खरसुरा, तुलसी, सोहागपुर के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
सूरजपुर 02 जून : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार सूरजपुर में शा.उचित मूल्य दुकान ग्राम बीरपुर, अनुजनगर, खरसुरा, तुलसी, सोहागपुर विकासखंड सूरजपुर में संचालनकर्ता नियुक्ति किया जाना है। जिसके लिए आमजनों, सहकारी समितियाॅ, वृहद आदिम जाति बहुउद्देषीय सहकारी समिति (लेम्पस, प्राथमिक कृषि साख समिति, वन सुरक्षा समिति, महिला स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत, अन्य उपभोक्ता सहकारी समिति तथा स्थानीय स्वषासीय निकाय के इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करते हुए बताया गया है कि इच्छुक संस्था 22 जून 2020 तक कार्यालयीन समय शाम 5ः30 बजे तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय सूरजुपर में उपस्थित होकर निर्धारित प्रारूप अनुसार आवेदन जमा कर सकते हैं।
Leave A Comment