कृषक उन्नति योजनाः फसल पंजीयन एवं संशोधन की तिथि बढ़ाई गई
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : कृषक उन्नति योजना के अंतर्गत एकीकृत किसान पोर्टल के माध्यम से कृषकों के कैरी फारवर्ड, नवीन पंजीयन, तथा पंजीकृत फसल/रकबे में संशोधन करने की अंतिम तिथि अब 25 नवंबर 2024 कर दी गई है। यह तिथि पूर्व में 31 अक्टूबर 2024 निर्धारित थी, जिसे किसानों की सुविधा के लिए बढ़ाया गया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि यह विशेष रूप से उन किसानों के लिए है जो राजस्व ग्राम वनाधिकार पट्टा, वनग्राम, असर्वेक्षित ग्राम, डुबान क्षेत्र, संस्थागत/रेगहा/बटाईदार/लीज आदि में फसल पंजीकरण और रकबे के संशोधन के लिए शेष हैं। ऐसे किसान जिनका पंजीकरण या संशोधन कार्य बाकि है, वे अपने क्षेत्र के तहसील कार्यालय के तहसीलदार से संपर्क कर सुधार कार्य करवा सकते हैं।
Leave A Comment