ब्रेकिंग न्यूज़

बिरकोनी और बेलसोंडा धान उपार्जन केंद्रों का अपर कलेक्टर ने किया निरीक्षण

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू ने आज धान उपार्जन केंद्र बिरकोनी और बेलसोंडा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपार्जन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु केंद्र प्रभारी और समिति सदस्यों को आवश्यक निर्देश दिए।  निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री हरिशंकर पैकरा, खाद्य निरीक्षक, राजस्व मंडी अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने को कहा और उपार्जन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने की हिदायत दी। उन्होंने धान की तौल प्रक्रिया, गुणवत्ता जांच, और रिकॉर्डिंग की जांच की तथा यह सुनिश्चित किया कि किसानों को समय पर भुगतान किया जाए।

इसके साथ ही अपर कलेक्टर ने केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, जैसे बोरियों की संख्या, वजन मापदंड, और परिवहन व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सभी किसान बिना किसी कठिनाई के अपनी उपज बेच सकें। इसी कड़ी में आज डिप्टी कलेक्टर श्रीमती मिषा कोसले ने बेलसोंडा, बम्हनी और बरोंडाबाजार के धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया। श्रीमती कोसले ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने और किसानों की शिकायतों का तुरंत समाधान करने का निर्देश दिया गया। 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook