ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : कृषि विभाग के अधिकारी जैविक वर्मी कम्पोस्ट बनाने से लेकर फसल प्रोत्साहन हेतु कृषकों को कर रहे प्रशिक्षित
कृषक उत्थान को लेकर प्रशासन है प्रतिबद्ध

सूरजपुर 03 जून : राज्य शासन की मंषानुसार जिले में कृषक उत्थान हेतु विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं जिसमें रबी फसलों को प्रोत्साहन देने कृषकों को जागरूक करने के साथ प्रषिक्षण देने का कार्य कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है। अधिकारियों के द्वारा लगातार कृषकों को फसल संबंधित जानकारियाॅ देने के साथ ही अच्छे उत्पादन में मदद भी की जा रही है। जिसके लिए जैविक वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कृषकों के घरों में कराया जा रहा है। जिसमें घुरूवां घटक के तहत्भु नाडेप का निर्माण कराया जाकर खाद बनाने का कार्य किया जा रहा है।

ऐसे ही कृषक श्री संतलाल पिता विसम्बर निवासी ग्राम केषवनगर, विकासखंड सूरजपुर बताते हैं, कि पहले खेतो में फर्टिलाईजन का इस्तेमाल करते थे, जो मंहगा पड़ता था और आमदनी भी अच्छी नहीं हो पाती थी। जिसके बाद कृषि विभाग के अधिकारी श्री अंषुमान उनके घर आकर समस्त कृषि कार्य में सहयोग करने लगे और उन्हीं के सहयोग से अब संतलाल अपने घर पर ही भु नाडेप निर्मित कर जैविक वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण कर रहें हैं, जिसे खेतो में प्रयोग करने से 75 प्रतिषत फर्टिलाईजर की बचत हो रही है और अच्छी फसल उत्पादन के साथ अच्छी आमदनी भी प्राप्त हो रही है। उन्होंनेंखेतों में इसी खाद का उपयोग कर गेहुॅ फसल के साथ विभिन्न प्रकार की सब्जी जैसे लौकी, तोरई, भिंडी, आलु एवं अन्य उगा रहे हैं। इसके लिए उन्होंनें राज्य शासन एवं जिलाप्रषासन का धन्यवाद किया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook