महासमुंद : कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
महासमुंद 03 जून : कल देर रात्रि मंगलवार को कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल ने जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दो घंटों तक विभिन्न वार्डो और चिकित्सालय में प्रदाय की जा रही सुविधाओं एवं सेवाओं का जायजा लिया। श्री गोयल ने चिकित्सालय के शौचालय, लॉन्ड्री, एस एन सी यू और आपतकालीन वार्ड तथा वेन्टीलेटर्स, मराजों की भर्ती एवं बिस्तरों के बारे में जानकारी ली और मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता जांच करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसपी वारे, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके परदल सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment