ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : सुश्री हेमलता ठाकुर को जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी में उपस्थित होने के निर्देश
महासमुंद 03 जून : जिला एवं सत्र न्यायाधीश (छ.ग.) के विविध आदेश क्रमांक क/दो 12-38/2018 धमतरी, 31 अगस्त 2019 पृ.क्र/दो- 12-38/2018 धमतरी, 31 अगस्त 2019 के अनुसार जांच अधिकारी एवं अपर जिला न्यायाधीश श्री छमेश्वर लाल पटेल द्वारा श्री राधामणि ठाकुर पंचशील वार्ड नम्बर 19 महासमुंद निवासी सहायक ग्रेड-03 सुश्री हेमलता ठाकुर के विरूद्ध विभागीय जांच प्रारंभ की गई हैं। न्यायालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार इस प्रकरण में सुश्री हेमलता ठाकुर आरोप हेतु 22 जून 2020 को 11ः00 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी (छ.ग.) में उपस्थित होने के लिए कहा गया हैं। इस आदेश के परिपालन में यह अंतिम सूचना हैं। आदेश में यह भी कहा है कि अनुपस्थिति की दशा में सुुश्री ठाकुर के विरूद्ध एकपक्षीय कार्रवाई कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook