ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्टर ने जन चौपाल में आत्मीयता से सुनी लोगों की समस्याएं, दिए निराकरण के निर्देश

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

जन चौपाल में प्राप्त हुए 32 आवेदन
 
महासमुंद : जिला कार्यालय में हर मंगलवार को आयोजित जन चौपाल में जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों से कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने आत्मीय मुलाकात की और उनकी मांगों व समस्याओं को गौर से सुना। जन चौपाल में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रकरणों के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवेदन प्रेषित करते हुए यथाशीघ्र नियमानुसार निराकरण के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण प्रकरणों को समय सीमा में दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारी को प्रेषित किया। इस दौरान वनमंडलाधिकारी श्री पंकज राजपूत, सीईओ जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री रवि कुमार साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जन चौपाल में आम जनों ने अपनी अलग अलग समस्याओं को लेकर कलेक्टर के हाथों आवेदन सौंपे। जिसमें महासमुंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम जीवतरा की श्रीमती ममता साहू ने मनरेगा कार्ड बनाने के लिए, ग्राम बेमचा की श्रीमती संतोषी वर्मा ने पीएम आवास दिलाने हेतु, नयापारा महासमुंद के श्री संतोष कुमार पटेल ने अपने दुकान के लिए विद्युत कनेक्शन हेतु, ग्राम मालीडीह के पुनीराम साहू ने खसरे में त्रुटि सुधार के लिए तथा ग्राम छपोराडीह के श्री अजीत यादव ने कब्जाशुदा जमीन का व्यवस्थापन का पट्टा प्रदाय करने के लिए आवेदन दिया।
 
इसी तरह आर्थिक सहायता राशि के लिए इमली भाटा महासमुंद की श्रीमती दीपा सेन, बागबाहरा अंतर्गत ग्राम नर्रा के श्रीमती शुकून साहू एवं ग्राम डोंगर गांव के श्री गोपाल साहू ने कलेक्टर को आवेदन सौंपा। इसके साथ ही आवेदकों द्वारा प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, अतिक्रमण हटाने एवं अन्य योजनाओं से संबंधित आवेदन सौंपे गए। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को मांग एवं समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों का नियमानुसार तत्काल निराकरण के निर्देश दिए।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook