निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुन्द : नगरपालिका परिषद् महासमुन्द आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र के माध्यम से मतदान करने हेतु सुविधा केन्द्र स्थापित किया गया है। यह सुविधा केन्द्र कार्यालय कलेक्टर महासमुन्द, कक्ष क्रमांक 25 में शनिवार 08 फरवरी 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक संचालित रहेगा। इस प्रक्रिया के सुचारु संचालन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर स्थानीय निर्वाचन नगर पालिका परिषद महासमुंद द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनमें श्रीमती टामेश्वरी साहू व्याख्याता, श्रीमती पुष्पांजली सिंह शिक्षक, श्रीमती सुभद्र भोई सहायक शिक्षक, श्रीमती प्रतिभा सोनी व्याख्याता, श्रीमती नूपुर श्रीवास्तव शिक्षक एवं श्रीमती कल्याणी फेकर सहायक शिक्षक शामिल हैं।
Leave A Comment