ब्रेकिंग न्यूज़

जाबो कार्यक्रम" के तहत मतदान के महत्व का संदेश लेकर विशाल मतदाता जागरूकता रैली आयोजित

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा

महासमुंद : जिले में मतदाता जागरूकता अभियान "जाबो कार्यक्रम" के अंतर्गत विशाल मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली की शुरुआत जिला पंचायत परिसर से हुई, जिसे जिला पंचायत महासमुंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस आलोक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर सीईओ श्री एस आलोक ने नागरिकों को आगामी चुनावों में निर्भीक और निष्पक्ष मतदान करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों से अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की।

जागरूकता रैली में स्कूली बच्चे, स्काउट-गाइड, एनसीसी, एनएसएस एवं स्वच्छता दूतों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। रैली के दौरान "वोट देना हमारा अधिकार है", "सुरता झन भुलाहू जी, वोट डारे आहू जी", "दाई ददा दूनो झन, वोट डारे बर भुलो झन" जैसे नारे लगाए गए, जिससे आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत, डीएमसी श्री रेखराज शर्मा, सीएमओ श्री अशोक सलामे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री लीलाधर सिन्हा सहित विभिन्न शैक्षिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। इनके अलावा, शिक्षक, व्याख्याता, नगर पालिका के कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य जिले में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करना और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाना है। 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook