महासमुंद : कलेक्टर श्री गोयल ने महासमुंद स्थित कन्टेंटमेंट जोन का किया देर रात आकस्मिक निरीक्षण
अधिकारियों को व्यवस्था बनाएं रखने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
महासमुंद 04 जून : कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए शासन-प्रशासन द्वारा प्रयास किए जा रहें हैं और लोगों को इसके लिए सजग करने के साथ-साथ जागरूक भी किया जा रहा हैं। महासमुंद जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनेक कदम उठाएं हैं और राजस्व विभाग के अधिकारियों सहित अन्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। इसके अलावा अन्य प्रदेशों से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए उनके स्वास्थ्य परीक्षण और क्वारेंटाईन सेंटर बनाएं गए हैं, जहां उनके लिए आवास एवं भोजन की भी व्यवस्था की गई है। कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर ने कल बुधवार को देर रात तक नगरीय निकाय क्षेत्र महासमुंद अंतर्गत वार्ड क्रमांक 15 महामाया वार्ड के मरीज की जाॅच रिपोर्ट धनात्मक पाए जाने के कारण दौरा कर वहां कि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के फैलाव को ध्यान में रखते हुए कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है और 03 किलोमीटर की दूरी को बफर जोन घोषित किया गया है। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राजस्व, पुलिस, लोक निर्माण विभाग द्वारा देर रात तक नागरिकों के लिए किए जा रहे व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए उनका हौसला आफजाई की।
कलेक्टर श्री गोयल एवं पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने महासमुंद में घोषित कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करते हुए मैदानीय अमलों द्वारा नागरिकों के लिए किए जा रहे सुरक्षा उपायों, बेरिकेटिंग, नागरिकों के आवागमन, व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। कंटेनमेंट जोन के कारण महासमुंद में लगने वाले बाजार के संबंध में भी चर्चा हुई जिसमें एसडीएम श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि थोक सब्जी बाजार को नए मार्केट पर स्थानांतरण किया जा रहा हैं। कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत रहने वाले नागरिकों के अतिआवश्यक सेवाओं के लिए बस स्टैण्ड के गेट पर डिलीवरी मेन के माध्यम से लाया जा सकता हैं, इसके लिए प्रमुख दुकानों की सूची चश्पा की गई हैं, जिसमें आॅर्डर देने पर दुकानदार सामग्री उपलब्ध कराएगी। जिसे एक व्यक्ति जाकर वह सामग्री प्राप्त कर सकता हैं। साथ ही नगर पालिका को बार-बार मुनादी कराने का एवं पुलिस द्वारा सुरक्षा वाहनों में दौरा कर नागरिकों को समझाईश भी दी जा रही है। इस अवसर पर एस.डी.ओ.पी. श्री नारद सूर्यवंशी, लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.आर. चन्द्राकर तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा, नायब तहसीलदार श्री देवेन्द्र नेताम सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।
Leave A Comment