ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : अब तक जिले में 51 धनात्मक प्रकरण मिले जिले में 04 जून को कोरोना के 19 पॉजिटिव मरीज मिलें

 महासमुंद 04 जून : जिले में आज 04 जून 2020 अभी तक कोरोना के 19 धनात्मक प्रकरण की पुष्टि हुई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर ने जांच के बाद मामले के धनात्मक रिपोर्ट की सूचना जिला प्रशासन को दी है। जिला कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने भी इसकी पुष्टि की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिथौरा विकासखण्ड में 02 इनमें ग्राम झापीमौहा में 01 एवं बड़ेलोरम में 01, और बागबाहरा विकासखण्ड में 17 इनमें ग्राम मुड़पार में 04, भदरसी में 01 एवं बागबाहरा नगरपालिका परिषद् में 12 व्यक्ति शामिल हैं। इसमें से 15 पुरुष एवं 04 महिलाएं हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook