ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुंद : कोविड-19 लैब तकनीशियन भर्ती में दावा-आपत्ति 8 जून 2020 तक
महासमुंद 04 जून : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोविड-19 अंतर्गत लैब तकनीशियन के अस्थाई पदों पर भर्ती विज्ञापन जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके परिपालन में इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि तक प्रस्तुत आवेदनों पर दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र की सूची तैयार की गई थी। पूर्व में 28 मई 2020 तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने के लिए तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे संशोधित किया गया है। अब अभ्यर्थी दावा-आपत्ति अपने निर्धारित प्रारूप में 08 जून 2020 शाम 05ः30 तक सीधे कार्यालय में जमा कर सकते हैं अथवा स्कैन कर ईमेल आईडी [email protected]  के माध्यम से भी प्रेषित कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त दावा-आपत्ति आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र सूची आवेदन प्रारूप की विस्तृत जानकारी का अवलोकन कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट www.mahasamund.gov.in  में किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook