महासमुंद : जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 1 लाख 52 हजार 18 मजदूरों को प्रदाय किया जा रहा है रोजगार
साथ ही कोरोना से बचने महात्मा गांधी नरेगा कार्यस्थल पर 12 बिंदुओं में ‘क्या करें और क्या नहीं करें, का दिया जा रहा है संदेश
महासमुंद 04 जून : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के माध्यम से कार्यस्थल पर कोरोना से बचने के लिए ‘क्या करंे और क्या नहीं’ के संदेश का वाचन किया जा रहा है। नोवेल कोरोना वायरस से निपटने और इसके संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए तैयार किया गया 12 बिन्दुओं का जनजागृति संदेश मनरेगा के मजदूरों सहित ग्रामीणों में सकारात्मक प्रभाव डाल रहा है, जिसका प्रभाव यह हो रहा है कि वे इस संदेश का वाचन शपथ की तरह लेकर कर रहे है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅं. रवि कुमार मित्तल ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री कार्तिकेया गोयल के द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए लगातार निर्देश दिये जा रहे है। उन्होने लाॅकडाउन के दौरान ग्रामीण श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने, कार्यस्थल पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने और सतत हाथों को पानी, साबुन एवं सैनिटाईजर से धोने के निर्देश दिए है।

श्री कार्तिकेया गोयल ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के माध्यम से मनरेगा कार्यस्थल पर मजदूरों, ग्रामीणों को संक्रमण से बचने के उपाय बताये जा रहे है। इसके तहत 12 बिन्दुओं पर दी गई जानकारी का प्रसार सतत किया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। दिनांक 04.06.2020 को पिथौरा विकासखण्ड मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी श्री राजकुमार दीवान द्वारा ग्राम पंचायत गोड़बहाल में वाचन किया तो रोजगार सहायक के माध्यम से निस्तारी तालाब गहरीकरण में कार्य का वाचन हुआ। इसके अलावा जनपद पंचायत पिथौरा के ग्राम पंचायत कोकोभांठा में तालाब गहरीकरण के दौरान रोजगार सहायक के द्वारा मजदूरों को 12 बिन्दुओं की जानकारी दी गई। इस दौरान लगभग 84 मजदूर उपस्थित रहें। जनपद पंचायत पिथौरा के ग्राम पंचायत गोड़बहाल में संदेश को मजदूरों ने ध्यान से सुना एवं अपने प्रतिदिन के कार्यो में शामिल करने की शपथ ली।
12 बिंदुआंे में छुपा कोरोना से बचने का संदेश-
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅं. रवि कुमार मित्तल ने बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए कार्यस्थल पर 12 बिन्दुओं पर शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार वाचन कराकर मजदूरों, ग्रामीणों को बताया जा रहा है। इसके लिए जनपद पंचायत सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए है कि वे प्रत्येक सप्ताह कार्य प्रारंभ करने के पूर्व कार्यस्थल पर 12 बिन्दुओं के संदेशों का वाचन ग्राम रोजगार सहायक, पंचायत सचिव के माध्यम से कराया जाए। प्रत्येक सप्ताह के मनरेगा के मजदूरों को बताया जायेगा कि वे सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू, खैनी इत्यादि न चबाएं और न ही थूकें। सार्वजनिक स्थानों पर न्यूनतम 1 मीटर की भौतिक, शारीरिक दूरी बनाए रखें। श्वसन और हाथ की स्वच्छता सहित व्यक्तिगत स्वच्छता बनायें रखें। हाथ से बने एवं पुनः उपयोग में लाए जा सकने वाले मास्क से हर समय चेहरा ढंके। मास्क न होने पर साथ-सुथरे कपड़े, गमछे से चेहरा ढकंे, साथ ही आॅंख, नाक और मुंह को छूने से बचे। छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को ढककर रखें। अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं। साबुन और पानी उपलब्ध न होने पर कम से कम 60 प्रतिशत अल्कोहल आधारित हैण्ड सैनिटाईजर का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है। घर के अंदर या बाहर स्वच्छता नियमित रखने और स्पर्श वाली सतहो को कीटाणु रहित करने, अनावश्यक यात्रा से बचें। कोरोना को हराने वाले या उससे लड़ने वालो को स्वीकार करने, उनका तिरस्कार न करने के साथ ही सामाजिक आयोजनों और भीड़-भाड़ वाले जगहों से दूर रहने, बिना हाथ मिलाये और गले मिले हाथ जोड़कर अभिवादन करें और उसे स्वीकार भी करें।
Leave A Comment